गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की लोकेशन की तारीफ, कई स्टार्स की प्रदेश में शूटिंग की तैयारी

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में छत्तीसगढ़ की लोकेशन की तारीफ, कई स्टार्स की प्रदेश में शूटिंग की तैयारी

RAIPUR. छत्तीसगढ़ की नई फिल्म नीति का अब असर दिखने लगा है। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में लगे फिल्म बाजार में छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड ने भी अपना पवेलियन लगाया था। इस पवेलियन में छत्तीसगढ़ में मौजूद फिल्म शूटिंग के लिए अलग-अलग लोकेशन की जानकारी दी गई। इस महीने की 20 से 24 तारीख तक लगे इस फिल्म बाजार में भारत के अलावा विदेशों से भी कई फिल्म निर्माता और निर्देशक आए थे, जिन्होंने छत्तीसगढ़ में मौजूद कई लोकेशन की जमकर तारीफ की। 



बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार के बाद कई और फिल्म सितारे शूटिंग के लिए छत्तीसगढ़ आने वाले हैं, तो वहीं कई निर्माता निर्देशकों ने वेब सीरीज के लिए छत्तीसगढ़ आने का मन बना लिया है।



छत्तीसगढ़ के शहरों में लाइट-कैमरा-एक्शन वाला माहौल



जानकारी अनुसार छत्तीसगढ़ के कई शहरों में लाइट कैमरा और एक्शन वाला माहौल साफ नजर आ रहा है। एक बॉलीवुड फिल्म और वेब सीरीज की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इन्हें रायपुर, खैरागढ़, कवर्धा, कांकेर जैसे आस-पास के शहरों में शूट किया जा रहा है। आने वाले कुछ हफ्तों में और भी बड़े स्टार्स और प्रोजेक्ट की शूटिंग शुरू होने जा रही है। 



आप यह खबर भी जरूर पढ़िए






खैरागढ़ में चल रही फिल्म 'शबरी का मोहन' की शूटिंग



फिल्म पॉलिसी में प्रदेश सरकार के सलाहकार गौरव द्विवेदी ने बताया कि खैरागढ़ में डायरेक्टर आकाश आदित्य की फिल्म 'शबरी का मोहन' शूट हो रही है। ये 1947 के जमाने के एक राजा की कहानी है। दिलचस्प बात ये है कि इस फिल्म में राजा का महल जिस जगह को दिखाया जा रहा है। वो खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय है। किसी जमाने में ये खैरागढ़ रियासत का महल ही हुआ करता था। यहां आज यूनिवर्सिटी संचालित है। फिल्म में खैरागढ़ की मयूरी सिंह भी एक्टिंग कर रही हैं।


Chhattisgarh News छत्तीसगढ़ न्यूज छत्तीसगढ़ में फिल्मों की शूटिंग Goa International Film Festival Chhattisgarh praise for locations shooting of films in Chhattisgarh गोवा में इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल छत्तीसगढ़ की लोकेशंस की तारीफ